जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा मोहल्ला में बीते बुधवार की देर रात घरेलू विवाद से नाराज मां-बेटी ने आत्महत्या करने की नीयत से जहरीला पदार्थ खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि पप्पू रावत की पत्नी महिला फुलवा देवी की घरेलु बात को लेकर अपने बेटा के साथ विवाद हो गया. इस दौरान उनके बेटा ने मां और अपनी बहन को गाली-गलौज कर दिया. इससे नाराज फुलवा देवी और उनकी बेटी बेबी कुमारी ने घर में रखा चुहा मारने की दवा खा ली. दोनों मां-बेटी कि तबीयत बिगड़ते देख परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. दोनों मां-बेटी की इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

