जमुई . हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के अवसर पर शुक्रवार को शहर के ईदगाह मैदान से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. सुन्नी उलेमा बोर्ड के बैनर तले निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी शहर के इस्लामनगर, नीमारंग, भछियार, गौशाला रोड, गिरीश टॉकिज रोड, सब्जी मार्केट, थाना चौक, खैरा मोड़, महिसौड़ी चौक एवं महिसौड़ी मोहल्ला होते हुए पुन: ईदगाह के मैदान में पहुंच कर दरूद पढ़ने के बाद संपन्न हो गया. इस दौरान माइक से मोहम्मद साहब के उपदेशों के बारे में लोगों को जानकारी भी दी गयी. जूलुस में सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना जयाउल रसूल गफ्फारी, हाफिज सिवगतुल्लाह, हाफिज एकराम, हाफिज महफूज, कलाम खान, असरफ खान, सज्जाद खान, डब्लू खान, मो छोटू, मो लल्लू खान, मो अरबाज, मो फैयाज, मो कल्लू खान, गरीब मियां सहित काफी संख्या में नगरवासी मौजूद थे. जुलूस में हाथी और घोड़ा भी शामिल किया गया था. उत्साहित युवा हाथी और घोड़ा पर सबार होकर जुलूस में शामिल थे.
सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम
जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, जमुई सीओ, बीडीओ दल-बल के साथ जुलूस के साथ मौजूद रहकर सुरक्षा जायजा ले रहे थे. साथ ही शहर के चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती देखी गयी. आने-जाने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए समाजसेवी द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था. बहरहाल जुलूस-ए-मोहम्मदी शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

