26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से भागकर जमुई में प्रेमी युगल ने रचाई शादी, मंदिर के श्रद्धालुओं ने किया कन्यादान

Love Story: जमुई जिले में रविवार को एक दिलचस्प घटना देखने को मिला. जब दिल्ली से भागकर आए एक प्रेमी युगल ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. इस विवाह में जहां लड़के के परिवार के सदस्य मौजूद थे, वहीं लड़की के परिवार की अनुपस्थिति में कुछ श्रद्धालुओं ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कन्यादान की रस्म निभाई.

Love Story: बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध महादेव सिमरिया मंदिर में रविवार को एक प्रेमी युगल ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. प्रेमी युवक, दुष्यंत कुमार, जो मिल्की गांव (खैरा थाना क्षेत्र) का निवासी है और प्रेमिका खुशबू कुमारी, जो छपरा की रहने वाली है. दोनों ने दिल्ली से भागकर यह कदम उठाया है.

दिल्ली में हुई थी दोनों की मुलाकात

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी, जहां खुशबू अपनी बुआ के घर आई हुई थी और दुष्यंत अपनी बहन के पास गया था. दोस्ती से प्यार में बदलते हुए, उन्होंने सात फरवरी को दिल्ली से भागने का फैसला किया और रविवार को महादेव सिमरिया मंदिर पहुंचकर शादी कर ली.

Also Read: बिहार के एक ऐसे गणितज्ञ की कहानी, जिनके लिए बदले गए विश्वविद्यालय के नियम, NASA भी था जिनका मुरीद

लड़की के परिवार ने रिश्ते को नहीं किया स्वीकार

युगल ने कहा कि वे अपनी मर्जी से आए हैं और खुशबू ने बताया कि वह पूरी तरह से बालिग है और अपने प्रेमी के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया है. शादी के समय, दुष्यंत के परिवार के सदस्य और दोस्त मौजूद थे, लेकिन लड़की के परिवार ने इस रिश्ते की स्वीकृति नहीं दी. जिससे उसकी ओर से कोई भी शादी में शामिल नहीं हुआ. हालांकि, कुछ स्थानीय श्रद्धालुओं ने इंसानियत का परिचय देते हुए वधू पक्ष के सभी रस्में पूरी की और कन्यादान किया.

इस घटना के बाद, यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं के इस नेक कार्य को सराहा जा रहा है. प्रेमी युगल का यह कदम और श्रद्धालुओं की मदद लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश छोड़ रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें