15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऊंचे व आकर्षक पंडालों में विराजेंगे गणपति बप्पा

प्रखंड मुख्या में इस बार गणेशोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. विभिन्न पूजा समितियों की ओर से 50 से 60 फीट ऊंचे पंडाल विशेष थीम पर तैयार किये गये हैं, जिनमें भगवान गणपति बप्पा बिराजेंगे.

अलीगंज . प्रखंड मुख्या में इस बार गणेशोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. विभिन्न पूजा समितियों की ओर से 50 से 60 फीट ऊंचे पंडाल विशेष थीम पर तैयार किये गये हैं, जिनमें भगवान गणपति बप्पा बिराजेंगे. बीच बाजार स्थित गरेट क्लब पूजा समिति की ओर से इस बार 60 फीट ऊंचा और 40 फीट चौड़ा विशाल पंडाल बनाया गया है. पंडाल और झांकी निर्माण का कार्य झारखंड और बंगाल से आये कारीगर कर रहे हैं. कारीगरों ने बताया कि वे कई दिनों से दिन-रात जुटे हुए हैं. वहीं गणपति की प्रतिमा 20 फीट ऊंची और 15 फीट चौड़ी बनायी गयी है. स्टूडेंट क्लब, सृष्टि क्लब, क्रांति क्लब, पुरानी गणेश मंदिर, धर्मवीर बालक दल समेत कई पूजा समितियों ने महीनों की मेहनत और ग्रामीणों के सहयोग से भव्य आयोजन की तैयारी की है. समिति के जीतेस मेहता, सौरभ कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बिक्की कुमार समेत अन्य सदस्यों ने बताया कि इस बार भी पंडाल आकर्षण का केंद्र रहेंगे. पूरे अलीगंज बाजार में जगह-जगह आकर्षक पंडाल और झांकियां सजाई जा रही हैं. तीन दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का माहौल रहेगा तथा पूरा इलाका चकाचौंध से भर जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel