सोनो. लोजपा (आर) के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने अपने भाई के साथ मिलकर बुधवार को अपने पिता स्व दिवाकर सिंह की पहली पुण्यतिथि पर दर्जनों गरीब, लाचार, वृद्ध व बेसहारा लोगों के बीच राशन सामग्री व कंबल का वितरण किया. इससे पूर्व स्थानीय दिनकर सिंह, भास्कर सिंह, शशिभूषण सिंह, सुनील तिवारी, दिलीप सिंह, सूर्यनारायण सिंह, दीपक सिंह, दिवाकर सिंह, मुरारी सिंह, निर्मल सिंह, अमरेश सिंह, नवीन सिंह सहित परिवार सदस्य के लोगों ने स्व सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विदित हो कि बीते वर्ष 21 अगस्त को लोजपा नेता को पितृ शोक हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

