12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपहृत दवा व्यवसायी को पुलिस ने छह घंटे के अंदर तेतरिया जंगल से किया बरामद

थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव से सोमवार की देर रात अपहृत हुए दवा व्यवसायी देवाशीष गांगुली को पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया.

झाझा. थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव से सोमवार की देर रात अपहृत हुए दवा व्यवसायी देवाशीष गांगुली को पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया. प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए सडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस ने तत्काल सीमावर्ती क्षेत्रों की नाकेबंदी की. सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए अपहृत देवाशीष को बरहट थाना क्षेत्र के तेतरिया जंगल से रात्रि करीब दो बजे बरामद कर लिया. वहीं इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि देवाशीष गांगुली प्रतिदिन की तरह दूध लेने के लिए अपने घर से निकले थे. घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर उनका अपहरण कर लिया और चार पहिया वाहन से उन्हें अपने साथ लेकर चले गये. परिजनों से घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए छापेमारी शुरू की. उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने अपहृत को छोड़ने के एवज में पहले एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की थी, लेकिन जब उन्हें उनकी आर्थिक स्थिति का अंदाजा हुआ तो मांग को घटाकर पांच लाख रुपये कर दी. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि तफ्तीश के दौरान एक पेट्रोल पंप से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की गतिविधियों का पता लगाया. पुलिस की बढ़ती दबिश से घबराकर अपहरणकर्ताओं ने देवाशीष को तेतरिया जंगल में छोड़ दिया, जहां से पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया. इस छापेमारी अभियान में झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव, पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार, मुकेश कुमार सिंह, गोविंद कुमार दास, जिला असूचना अधिकारी, झाझा थाना सशस्त्र बल और अनुमंडल क्यूआरटी टीम की अहम भूमिका रही. घटना के महज छह घंटे के भीतर अपहृत की बरामदगी से क्षेत्र में राहत का माहौल है. लोगों ने त्वरित कार्रवाई के लिए विशेषकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की सराहना की. देवाशीष के अनुसार सभी अपराधी 20 से 25 वर्ष के थे और स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे. अपहरण कर ले जाने के दौरान मेरे साथ हल्की मारपीट भी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel