झाझा . थाना क्षेत्र की पैरगाहा पंचायत की गम्हरिया गांव निवासी मिश्री यादव ने ग्रामीणों पर अंधविश्वास को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. थाना में आवेदन देते हुए उसने बताया कि हमलोग खेत में काम कर रहे थे. तभी गांव के अजय यादव समेत कई लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. मना किया तो उनलोगों ने कहा कि तुमलोग भूत-पिचास पूजते हो. इसी के कारण मेरे पिता की मृत्यु बीते 19 अक्तूबर को हो गयी. हो-हल्ला होने व ग्रामीणों के जुटने पर सभी भागने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से हमलोगों को इलाज के लिए अस्पताल आए. इसे लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

