जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर पड़ोसी ने एक दिव्यांग युवक को पीटकर घायल कर दिया है. परिजन ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. घायल दिव्यांग रामेश्वर पंडित का पुत्र चंदन पंडित ने बताया कि मेरे पड़ोसी गोविंद राम द्वारा मेरे घर की तरफ खिड़की खोली थी. मैं अपनी छत पर ईंट की दीवार बनवा रहा था. इसी दौरान गोविंद राम आया और गाली-गलौज करते हुए दीवार नहीं देने की बात कही. विरोध करने पर गोविंद राम और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट की. घायल ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

