10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था अविलंब करें दुरुस्त: डीएम

अलीगंज प्रखंड में पेयजल की समस्या को देखते हुए डीएम ने कई पंचायतों का किया निरीक्षण

अलीगंज (जमुई). भीषण गर्मी में प्रखंड में लोगों को पेयजल को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसकी सूचना पर गुरुवार को डीएम राकेश कुमार अलीगंज प्रखंड के मिर्जागंज, कैयार, दरखा गांव पहुंच कर पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया. दरखा पंचायत के महादलित टोला में चारपाई पर बैठ कर पेयजल व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली. मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार सहित स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि हमलोगों को पेयजल को लेकर भी भटकना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में जलस्तर नीचे जाने से चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है. इसके बाद डीएम राकेश कुमार ने चापाकल चलाकर देखा, लेकिन पानी नहीं आया. उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए खराब चापाकल को अविलंब दुरुस्त करने, नल-जल योजना की व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि सात दिन के अंदर पेयजल की समस्या को दूर कर दिया जायेगा. जो भी चपाकल खराब हैं, उसे ठीक किया जायेगा. डीएम ने कहा कि कम वर्षा होने के कारण जल स्तर नीचे जा रहा है. हम सभी को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. हमें पानी बचाने को लेकर जागरूक रहने की आवश्यकता है. मौके पर मिर्जागंज मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र महतो के द्वारा बरडीह एवं दिघौत गांव में पेयजल की समस्या से अवगत कराया. इसपर डीएम ने समस्या का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया. निरीक्षण के क्रम में कैयार गांव पहुंचे डीएम राकेश कुमार ने नल जल योजना की मीनार पर टंकी नहीं देखकर भड़क गये. उन्होंने पीएचईडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को फटकार लगाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या पर ध्यान देना आपका काम है. जब हम निरीक्षण पर निकलते हैं तो बड़ी गड़बड़ियां दिखती हैं, इसमें तुरंत सुधार करें अन्यथा कार्रवाई का भागी बनना पड़ेगा. मौके पर बीडीओ विवेककुमार, सीओ दिवाकर रंजन,पीएचडी विभाग के जेई, कैयार पंचायत के मुखिया ललन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र महतो, रोहित कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें