23.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में न्याय के साथ विकास की नीति को पूरी मजबूती से लागू की गयी

जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम परिसर में शनिवार को ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम परिसर में शनिवार को ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत, विधायक श्रेयसी सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री सेतु योजना, उन्नयन योजना, अवशेष योजना समेत करोड़ों रुपये की योजनाएं स्वीकृत की गयी है. यह कार्यक्रम सिर्फ निर्माण कार्यों की शुरुआत नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भर और समावेशी बिहार की नींव रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में न्याय के साथ विकास की नीति को पूरी मजबूती से लागू किया गया है, जिससे समाज के वंचित, दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने में सफलता मिली है. आने वाले पांच वर्षों में बिहार आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर होगा, जिसकी नींव इन्हीं योजनाओं में छिपी है. बुनियादी ढांचे में हो रहा निवेश राज्य को उद्योग, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य के नए अवसर प्रदान करेगा. इस दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो खुद कभी पढ़े नहीं, वे आज शिक्षा व ज्ञान बांटने की बात कर रहे हैं. जिन्होंने चरवाहा विद्यालय खोलकर बच्चों को भैंस चराने भेजा, वही अब शिक्षा पर प्रवचन दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एनडीए पर विजन हीनता का आरोप लगाते हैं, लेकिन उन्हें पहले अपने माता-पिता के शासन काल में झांक कर देखना चाहिए कि उस दौर में बिहार में कितने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खुले थे. जो चरवाहा विद्यालय से आगे सोच नहीं सके, वे आज कलम की बात कर रहे हैं, जनता अब इन्हें पहचान चुकी है.

इंडिया गठबंधन हार से पहले बना रहे रोने का मंच

उन्होंने इंडिया गठबंधन की तुलना संगीत कार्यक्रम की तैयारी से करते हुए कहा कि जैसे तबला-गिटार पहले सेट होता है, वैसे ही ये लोग हार से पहले रोने का मंच तैयार कर रहे हैं. उन्होंने लोकतंत्र और वोटर लिस्ट को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों को घबराहट का परिणाम बताया और कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक नियमित प्रक्रिया है, जिसे लेकर अनावश्यक भ्रम फैलाया जा रहा है.

लालू-राबड़ी राज के तीन प्रतिशत विकास दर से उठाकर 10 प्रतिशत तक लाया बिहार

लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को याद करते हुए मंत्री चौधरी ने कहा कि उस समय बिहार जातीय तनाव और पिछड़ेपन में जकड़ा हुआ था और विकास दर मात्र तीन प्रतिशत थी, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 प्रतिशत तक पहुंचाया. उनके समय डॉक्टर और इंजीनियर राज्य छोड़कर भागते थे. अब वही लोग हमें प्रशासन और विकास का पाठ पढ़ा रहे हैं. कार्यक्रम को मंत्री सुमित कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार की सोच चतुर्दिक विकास है. उनके नेतृत्व में जमुई जिला में मेडिकल कालेज, पॉलिटेक्निक कालेज, इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण, पुल-पुलिया, सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी क्षेत्र में विकास किया जा रहा है. पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत ने भी अपने क्षेत्र में हुए विकास की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं के उत्थान को लेकर भी काफी काम किया गया है. जिससे समाज में अच्छा असर भी देखने को मिल रहा है. विधायक श्रेयसी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार नित्य विकास की नई गाथा लिख रही है. इस सरकार में आवागमन को दुरूस्त बनाने को लेकर पुल-पुलिया, सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जमुई विधानसभा में भी कई पुल व पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. शहर को जाम से निजात दिलाने को लेकर रिंग रोड सहित बाइपास सड़क का भी निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा अन्य क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है. मौके पर एसएलसी अजय कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष शैलैंद्र महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी, लोजपा आर जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, हम जिलाध्यक्ष, रालोसपा जिलाध्यक्ष अरूण मंडल के साथ-साथ काफी संख्या में एनडीए नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel