12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को कन्या मवि गिद्धौर में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

गिद्धौर. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को कन्या मवि गिद्धौर में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्देश्य किशोरी छात्राओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व को रेखांकित करना था. राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के दिशा-निर्देश पर आयोजित इस शिविर में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चलंत स्वास्थ्य जांच टीम ने भाग लिया. टीम का नेतृत्व चिकित्सक डॉ अपर्णा कुमारी ने किया. उनके साथ फार्मासिस्ट श्रवण कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ अयूब साबरी एवं एएनएम अनिता कुमारी मौजूद रहीं. शिविर में छात्राओं की नेत्र जांच, अनीमिया की जांच, पोषण परामर्श एवं माहवारी स्वच्छता पर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए गये. डॉ. अपर्णा कुमारी ने संतुलित आहार, लौह तत्व युक्त भोजन और माहवारी के दौरान स्वच्छता से जुड़ी अहम जानकारियां दीं. शिविर को सफल बनाने में विद्यालय के एचएम निरंजन पासवान सहित सुजाता कुमारी, प्रतिभा रानी, अनुभव कुमारी और किरण कुमारी ने सहयोग किया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सलाह दी गई. स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान के जरिए स्वस्थ नारी, स्वस्थ समाज का संदेश देते हुए नारी स्वास्थ्य जागरूकता को सशक्त परिवार और जीवंत बिहार की संकल्पना से जोड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel