18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्यूचर स्टार्स स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीता बिहार अंडर-13 स्टेट लीग का खिताब

जेएम फाइनेंशियल फाउंडेशन की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत संचालित फ्यूचर स्टार्स स्पोर्ट्स एकेडमी, जमुई ने बिहार अंडर-13 यूथ लीग का खिताब अपने नाम कर किया है.

गिद्धौर. जेएम फाइनेंशियल फाउंडेशन की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत संचालित फ्यूचर स्टार्स स्पोर्ट्स एकेडमी, जमुई ने बिहार अंडर-13 यूथ लीग का खिताब अपने नाम कर किया है. बताते चले कि यह प्रतियोगिता 29 मई से पटना के दानापुर स्थित अल्फा फुटबॉल एकेडमी ग्राउंड में हुई. इसमें बिहार की कुल आठ प्रमुख टीमों ने भाग लिया. फ्यूचर स्टार्स ने 7 में से 6 मुकाबले जीतकर और 1 ड्रॉ कर 19 अंकों के साथ विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. वही शकुंतला देवी स्पोर्ट्स क्लब 16 अंकों के साथ उपविजेता और अल्फा फुटबॉल एकेडमी 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. फ्यूचर स्टार्स की इस सफलता का नेतृत्व प्रोग्राम टेक्निकल डायरेक्टर अरिजीत सिंह, हेड कोच अरुणाभ आनंद और सहयोगी कोच रोहित कुमार सिंह ने किया. टीम की इस शानदार जीत के साथ उन्होंने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की सब-जूनियर नेशनल लीग के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. खास बात यह है कि टीम के अधिकांश खिलाड़ी सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं जिन्हें जेएम फाइनेंशियल फाउंडेशन द्वारा पूर्णत: निःशुल्क प्रशिक्षण, खेल उपकरण एवं कोचिंग की सुविधा दी जाती है. फुटबॉल लीग के सफल आयोजन के लिए बिहार फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन और एआईएफएफ के तकनीकी सलाहकार संतोष कुमार सिंह की भूमिका की सराहना की गयी. इस ऐतिहासिक जीत पर फाउंडेशन की ग्रुप हेड पूजा दुबे और जिला फुटबॉल संघ के सचिव कुंदन सिंह ने खिलाड़ियों एवं कोचिंग टीम को बधाई दी और आगामी राष्ट्रीय स्तर की लीग के लिए शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel