झाझा. थाना क्षेत्र के महापुर गांव निवासी राजेश यादव ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि हम अपना काम निपटाकर सोनो-अलगजरा के रास्ते गांव आ रहे थे. तभी अलगजरा गांव के समीप कुछ लोगों ने मेरा रास्ता रोक कर गाली-गलौज करते हुए गले में गमछा लगाकर घसीटते हुए मारपीट लगा. हल्ला होने पर कुछ लोगों के जुटने पर मेरी जान बच सकी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

