जमुई. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने को लेकर महागठबंधन प्रत्याशी शमशाद आलम और उनके समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. सीओ ललिता कुमारी ने बताया कि बिना प्रशासनिक अनुमति के जुलूस निकालने और नारेबाजी करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार, महागठबंधन प्रत्याशी शमशाद आलम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के चुनाव कार्यालय के सामने जुलूस निकाला और नारेबाजी की. इस दौरान कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण बन गया था. इसकी सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान बिना अनुमति किसी भी तरह की रैली या जुलूस निकालना कानूनन अपराध है. वहीं, राजद समर्थक इस कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र बता रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

