18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली चोरी के मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी, लाखों का जुर्माना

बिजली विभाग की ओर से चलाये गये विशेष अभियान में अवैध बिजली चोरी के मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

खैरा. बिजली विभाग की ओर से चलाये गये विशेष अभियान में अवैध बिजली चोरी के मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार ने गरही थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि बैदडीह गांव की हाजरा खातून पति सरफराज आलम पर 12,489 रुपए, बैदडीह गांव की ही शाहजहां खातून पति पर 8,382 रुपए, तेतरियाटांड़ गांव की फुलेश्वरी देवी पति कमल देव रविदास पर 13,097 रुपए, अरुण रविदास पिता शिव नारायण रविदास पर 12,701 रुपए, अशोक रविदास पिता महावीर रविदास पर 14,474 रुपए तथा रामवृक्ष रविदास पिता दुखन रविदास पर 19,746 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सहायक विद्युत अभियंता मिथिलेश कुमार ने खैरा थाना में खैरा के चंद्रशेखर मिश्र पर 1,70,301 रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली की चोरी से विभाग को काफी क्षति हो रही थी. इसको लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में सहायक विद्युत अभियंता मिथिलेश कुमार, कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार, तकनीकी अनिल कुमार पासवान, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, अरुण कुमार, रंजीत कुमार व जितेंद्र कुमार रावत शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel