10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाटों पर पसरी गंदगी, प्रशासनिक उदासीनता से व्रतियों में नाराजगी

लोक आस्था का महापर्व छठ आगामी शनिवार से नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो जायेगा. लेकिन अभी तक प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले छठ घाटों सफाई नहीं हुई है.

गिद्धौर . लोक आस्था का महापर्व छठ आगामी शनिवार से नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो जायेगा. लेकिन अभी तक प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले छठ घाटों सफाई नहीं हुई है. घाटों पर जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लगा है, जिससे छठ व्रतियों में नाराजगी है. छठ व्रती जहां पूरे श्रद्धा भाव से पर्व की तैयारी में जुटे हैं. वहीं प्रशासनिक उदासीनता साफ झलक रही है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी छठ घाटों की सफाई में लापरवाही बरती जा रही है. पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासनिक पदाधिकारी दोनों ही इस विषय पर अबतक सक्रिय नहीं दिखे हैं. उलाय नदी के दुर्गा मंदिर घाट, कलाली घाट, धोबिया घाट, महुली घाट, मुसहरी घाट और छतरपुर घाट पर गंदगी का आलम साफ देखा जा सकता है. घाटों पर जमा कचरे और गाद की वजह से श्रद्धालुओं को भगवान भास्कर को अर्घ्य देने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से घाटों की शीघ्र साफ-सफाई कराने की मांग की है, ताकि व्रती और श्रद्धालु स्वच्छ वातावरण में छठ पूजा संपन्न कर सकें.

क्या कहते हैं बीडीओ

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जल्द ही सभी नदी घाटों की साफ-सफाई कराई जायेगी. पंचायत प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel