23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जगदंबा मार्केट के समीप महीनों से लटक रहे बिजली के तार, विभाग नहीं ले रहा सुधि

नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित स्टेट बैंक के आगे जगदंबा मार्केट के पास महीनों से लटकते बिजली के तार हादसे को दावत दे रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है.

अलीगंज . नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित स्टेट बैंक के आगे जगदंबा मार्केट के पास महीनों से लटकते बिजली के तार हादसे को दावत दे रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि यह इलाका नया बसावट है और यहां धीरे-धीरे आबादी बढ़ रही है. इस मोहल्ले में करीब 30 से 40 परिवार रह रहे हैं और 30 से अधिक उपभोक्ताओं ने बिजली मीटर भी लगवा लिया है. उपभोक्ता नियमित रूप से बिल का भुगतान कर रहे हैं, लेकिन मूलभूत सुविधा के नाम पर केवल खतरा झेलना पड़ रहा है.

किसी भी वक्त हो सकता है हादसा

स्थानीय लोगों का कहना है कि पोल से जैसे-तैसे तार खींचकर कनेक्शन दिया गया है. तारों का जाल मकड़ी के जाले की तरह बिखरा पड़ा है और कई तार खुले में झूलते नजर आते हैं. इनमें अधिकांश तार कॉपर के हैं, जो आंधी-तूफान में टूटकर गिरने की संभावना जतायी जा रही है. ऐसे में बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. सबसे चिंता की बात यह है कि इस इलाके में कई कोचिंग सेंटर संचालित हैं, जहां प्रतिदिन एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए इसी रास्ते से गुजरते हैं. इसके अलावा राहगीरों की भी अच्छी-खासी आवाजाही रहती है. झूलते तार सभी के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं. बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है.

विभाग से कई बार की गयी शिकायत

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार विभाग को इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जब इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता (जेई) शैलेश कुमार ने बताया कि जल्द ही संबंधित क्षेत्र में तारों को बदलने का कार्य शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel