जमुई . सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई की एक अति आवश्यक बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य चेंबर में पिछले कुछ समय से चल रहे विवादों का समाधान निकालना था, जिसमें सफलतापूर्वक आपसी सामंजस्य स्थापित कर विवाद को सुलझा लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्रीकांत केसरी, सहायक चुनाव पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह, पलकधारी प्रसाद बरनवाल, सदस्यता प्रभारी सतीश वर्मा, अध्यक्ष नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद बरनवाल, सचिव शंकर साह, सह सचिव नितेश कुमार केसरी और कोषाध्यक्ष चंद्रकांत भगत मौजूद थे. इसके अलावा जमुई के कई वरिष्ठ व्यवसायियों ने भी बैठक में भाग लिया.
मुख्य चुनाव पदाधिकारी की देखरेख में होंगे चुनाव
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सत्र 2025-27 के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्रीकांत केसरी की देखरेख में कराया जायेगा. चुनाव में पूर्व की भांति पांच पदों – अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष – के लिए मतदान कराया जायेगा.सदस्यता अभियान के लिए बढ़ी अवधि
चेंबर से जुड़े उन व्यवसायियों के लिए जो अब तक सदस्य नहीं बन पाये हैं, उनके लिए एक और राहत की खबर यह रही कि सदस्यता अभियान की अवधि को सात दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. यह सदस्यता अभियान क्षेत्रीय पदाधिकारियों की सहायता से चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक व्यवसायी चेंबर से जुड़ सकें.बैठक में रही व्यवसायियों की भागीदारी
बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक सह पूर्व अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद केसरी, पूर्व अध्यक्ष सुनील केसरी, पूर्व सचिव मोहन प्रसाद राव, वरिष्ठ व्यवसायी चंद्रदेव सिंह, कन्हैया शाह, कुंज बिहार बंका सहित दर्जनों व्यवसायियों ने भाग लिया और चेंबर की एकता व विकास पर जोर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

