13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नामांकन के छठे दिन आठ अभ्यर्थियों ने दाखिल किया पर्चा

विधानसभा चुनाव 2025 के तहत नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन शनिवार को जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज रही.

चार विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया रही जारी, सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम

जमुई. विधानसभा चुनाव 2025 के तहत नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन शनिवार को जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज रही. चार विधानसभा क्षेत्रों में सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई को मिलाकर कुल आठ अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन स्थल पर उम्मीदवारों और समर्थकों की भीड़ से माहौल गहमागहमी भरा रहा.

सिकंदरा से चार उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

240-सिकंदरा (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम रविकांत सिन्हा ने बताया कि इस क्षेत्र से एआईएमआईएम के मनोज कुमार दास, राजद के उदय नारायण चौधरी, कांग्रेस के विनोद चौधरी और निर्दलीय उदय रविदास ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने बताया कि नामांकन की पूरी प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्वक संपन्न हुई.

जमुई व झाझा से एक और चकाई से दो उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

241-जमुई विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सौरव कुमार ने बताया कि शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी रूपेश कुमार सिंह ने नामांकन किया. वहीं 242-झाझा विधानसभा क्षेत्र से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की सुषमा देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. 243-चकाई विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सुजीत कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार सुमित कुमार सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी चंदन कुमार सिंह ने नामांकन किया.

20 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र

निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर (सोमवार) निर्धारित की गयी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि अंतिम दिन सबसे अधिक उम्मीदवार नामांकन करने पहुंचेंगे.

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई प्रक्रिया

नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. एसडीपीओ सतीश सुमन और थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने चौक-चौराहों पर तैनाती कर रखी थी. संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की गयी. प्रशासन की तत्परता के कारण नामांकन की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel