झाझा. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री अध्यक्ष राकेश कुमार दास की अध्यक्षता में सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ सुनील कुमार चांद के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहकर उपस्थित सदस्यों की समस्याओं व प्रश्नों का जवाब दिया. इस दौरान बिजली विभाग, जमीन संबंधी समस्या, वन विभाग समेत कई तरह की समस्याओं पर विचार विमर्श व प्रश्न उठाये गये. इसमें उपस्थित सदस्यों ने जवाब दिये. बीडीओ ने सदस्यों के उठाये प्रश्नों का समुचित जवाब दिया. साथ ही, संबंधित पदाधिकारी भी उनके प्रश्नों का जवाब देने का प्रयास किया. बीस सूत्री सदस्य व भाजपा नेता सुरेंद्र यादव ने कहा कि धोबियाकुरा श्मशान घाट की रसीद काट दी गयी है. जबकि वहां शेड भी बनाया गया है और वर्षों से कई गांव के लोग आकर अंतिम संस्कार करते रहे हैं. इसके अलावा सदस्य बलवंत सिंह ने शहर में नौसिखिये चालक लहरिया कट चला रहे वाहन पर रोक लगाने की मांग की है. बीडीओ ने इसपर संबंधित पदाधिकारी को संज्ञान लेने कहा. इसके अलावा जन वितरण प्रणाली, विद्यालय में कॉपी वितरण की समस्या, लगातार सीओ के अनुपस्थित रहने के कारण हो रही जमाबंदी की समस्या, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल की समस्या, आंगनबाड़ी की समस्या के अलावा अस्पताल में ब्लड बैंक व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. उपस्थित सदस्यों ने अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग भी किया. इस पर बीडीओ सुनील कुमार चांद ने उपस्थित सदस्यों का जवाब देते हुए कहा कि अनुपस्थिति पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार, बीपीआरओ मो ईशान, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह समेत कई विभाग के पदाधिकारी, बीस सूत्री सदस्य व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

