रेल पुलिस ने इलाज के लिए लाया सदर अस्पताल जमुई. किऊल-जसीडीह रेलखंड के बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने अचानक ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. तेज रफ्तार ट्रेन के झटके से युवक काफी दूर जा गिरा, इससे वह गंभीर रूप घायल हो गया. सूचना के बाद जमुई रेल पुलिस द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो पाई है. घायल युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. रेल पुलिस घायल युवक की पहचान में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

