चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत घुटवे पंचायत के ऊपर नैयाडीह गांव के लोगों ने स्थानीय विधायक सह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह से घुटवे केवाल रोड से ऊपर नैयाडीह में कच्ची सड़क को पक्कीकरण करवाने की मांग की है. मंत्री को दिये आवेदन में नैयाडीह निवासी सूचित यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा है कि घुटवे से ऊपर नैयाडीह तक पीसीसी सड़क के निर्माण की मांग लंबे समय से ग्रामीण कर रहे हैं. इसके बाद उक्त सड़क को कोर नेटवर्क में डाल दिया गया है. इसके बावजूद अबतक सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं ही पायी है. ग्रामीणों का कहना है कि कच्ची सड़क के रहने से बरसात के दिनों में काफी कठिनाई होती है. कीचड़ के कारण आवागमन में काफी असुविधा होती है. ऐसे में ग्रामीणों ने तत्काल इसी वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग मंत्री से की है. आवेदन मे वार्ड सदस्य पिंकी देवी, पंचायत समिति सदस्य तारा देवी, शंभू यादव, जालो यादव, केदार यादव, हरिशंकर यादव, बासुकी यादव, भीम यादव, दामोदर यादव, नेपाल यादव, चंद्रमोहन यादव, नूनलाल यादव, जगरनाथ यादव, इंद्रदेव यादव, कपिलदेव यादव, महेंद्र यादव, अर्जुन यादव, अयोध्या यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

