लक्ष्मीपुर. थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर साइबर अपराध के मामले में वर्षों से फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त मोहनपुर थाना क्षेत्र के मंगरार गांव निवासी हरिहर यादव का पुत्र चंदन यादव है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2022 में एक साइबर अपराध के जरिये ठगी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें इसका नाम शामिल था. इस मामले में पूर्व में ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. यह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने घर आया हुआ है. सूचना के आधार पर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

