सोनो. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाया गया. घरों की सफाई के बाद शाम होते ही दीये जलाये गये. घरों को दो दिन पूर्व से ही सजावट वाली लाइटिंग से लोगों ने सजाया. लाइटिंग और जलते दीप से चारों तरफ जगमगाहट दिख रहा था. दीप जलने के उपरांत पटाखे छोड़े गए. तरह तरह के पटाखे और फुलझड़ी से खासकर बच्चों में उत्साह का माहौल था. लोगों ने घरों को सुंदर तरीके से सजाया. महिलाओं ने अपने घर में सुंदर सुंदर रंगोली बनाई तो बच्चों ने घरौंदे बनाए. दीपोत्सव को लेकर सभी उम्र के लोग खुश थे. संध्या को घरों में माता लक्ष्मी, गणेश और कुबेर जी की पूजा की गई. घरों के साथ साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी पूजा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

