18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखंड हरि नाम संकीर्तन का धूमधाम से हुआ समापन

प्रखंड में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना को लेकर प्रखंड के प्रसिद्ध गोला दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय अखंड हरि नाम संकीर्तन का समापन आज पंडित रमेश मिश्रा द्वारा हवन, आरती के साथ किया गया.

चकाई . प्रखंड में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना को लेकर प्रखंड के प्रसिद्ध गोला दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय अखंड हरि नाम संकीर्तन का समापन आज पंडित रमेश मिश्रा द्वारा हवन, आरती के साथ किया गया. इसके पूर्व बीते बुधवार को पंडित रमेश मिश्रा के देखरेख में दोपहर एक बजे के करीब ठाकुर जी को पुरे विधि विधान के साथ सिंघासन पर स्थापित क़र वैदिक मंत्रोचार के साथ हरि नाम संकीर्तन प्रारंभ किया गया. इस दौरान गोला, खास चकाई, रामचंद्रडीह, चकाई बाजार, तीन घरा सहित अन्य गांवों से आये कीर्तन मंडलियों द्वारा स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे का जयकारा लगातार 24 घंटे तक चलता रहा जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. इस मौके पर बच्चों, महिलाओं ने भी हरि नाम संकीर्तन में शामिल होकर तथा परिक्रमा क़र राम नाम का जयकारा लगाया. वहीं अखंड नाम हरि संकीर्तन के समापन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता राजीव पासवान, अभय पासवान, शिबू साह, प्रदीप साह, कैलाश पासवान, अमरनाथ चौधरी आदि ने बताया कि यह अखंड हरि नाम संकीर्तन लगभग 50 बर्षों से आयोजित होता चला आ रहा है. इसकी पूर्व संध्या पर मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया था. वहीं इसके उपरांत गोला दुर्गा मंदिर प्रांगण में लगभग दो सौ एक्यावन कन्या कुमारी को माता के पूजन के उपरांत खीर भोजन का ज्योनार कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel