23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतर प्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में चकाई ने गिरिडीह को हराया

तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह व हांसदा फुटबॉल क्लब चकाई की टीम के बीच खेला गया.

चकाई. बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित देवरी प्रखंड के खोटो गांव स्थित फुटबॉल मैदान पर सिदो-कान्हो युवा क्लब खोटो की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह व हांसदा फुटबॉल क्लब चकाई की टीम के बीच खेला गया. रोमांच से भरे इस अंतरप्रांतीय फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय के खेल में दोनों टीम के खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे. इसके बाद आयोजक कमेटी के द्वारा टाइब्रेकर का खेल करवाया गया .टाई ब्रेकर में चकाई की टीम गिरिडीह कॉलेज की टीम को पराजित कर दिया. मैच के निर्णायक पीटर मुर्मू व उदघोषक गोपाल कुमार व मोतीलाल मरांडी थे. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गिरिडीह जिले के जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा, भेलवाघाटी के थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया रघु मरांडी, झामूमो के प्रखंड अध्यक्ष मोजाहिद अंसारी, माले के प्रखंड सचिव मुस्तकिम अंसारी, वरिष्ठ फुटबॉलर वीरेंद्र सिंह ने विजेता टीम हांसदा फुटबॉल क्लब चकाई व उप विजेता टीम गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह की टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष बाबूलाल हेंब्रम, सचिव दिनेश बेसरा, उपाध्यक्ष अनिल मरांडी, उपसचिव हीरालाल बेसरा, कोषाध्यक्ष सबस्टिन सोरेन, संचालक रिंटू मुर्मू, बबलू हेंब्रम, सुरेंद्र टुडू, सुनील मरांडी, मोतीलाल मरांडी, मुनेल किस्कु, राजू बेसरा, नुनेश्वर रविदास, संतोष सोरेन आदि ने अपना योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel