जमुई. स्थानीय सिकेहरिया स्थित जेएस क्रिकेट अकादमी के मैदान में जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले चल रहे जग नारायण अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को ब्लैक डायमंड क्रिकेट क्लब जमुई और कानवा क्रिकेट क्लब बाढ़ के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ब्लैक डायमंड जमुई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कानवा क्रिकेट क्लब बाढ़ को 10 विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कानवा क्रिकेट क्लब बाढ़ की टीम 32.2 ओवर में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. टीम की ओर से नितिन ने 30 और अज्जू ने 20 रनों का योगदान दिया. ब्लैक डायमंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को जल्दी समेट दिया मोनू ने तीन विकेट, आशीष और प्रेम ने दो-दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक डायमंड की टीम ने मात्र 11.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 140 रन बनाकर फाइनल का टिकट पक्का किया. टीम के सलामी बल्लेबाज केशव ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 107 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं प्रेम ने 22 रन का योगदान दिया.
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केशव को मिला मैन ऑफ द मैच
ब्लैक डायमंड क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सह जिला क्रिकेट संघ के सदस्य डॉ अनिल कुमार सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी. नवोदित खिलाड़ी निशांत सिंह ने कहा कि हमारी टीम फाइनल में जीतकर ट्रॉफी जमुई लाएगी. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सदस्य गौरी शंकर पाल, सत्येंद्र सिंह, शिवम कुमार, संदीप रावत, पूर्व सचिव इमरान अख्तर खान सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका शिव सिन्हा और शैलेश कुमार सिंह ने निभायी, जबकि स्कोरर मो नियाज अहमद और कमेंटेटर सौरभ चौहान रहे. जेएस क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन शिवम कुमार ने बताया कि अकादमी का उद्देश्य जिले के नवोदित खिलाड़ियों को मंच और नियमित अभ्यास की सुविधा प्रदान करना है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 19 अक्टूबर को खेला जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

