जमुई. जेएस क्रिकेट मैदान में जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले चल रहे जग नारायण अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को ब्लैक डायमंड क्रिकेट क्लब, जमुई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेशन क्लब, झाझा को 9 विकेट से पराजित किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झाझा की टीम 30.1 ओवर में मात्र 93 रन पर सिमट गयी. टीम के लिए सौरव ने 19 और निशु ने 10 रन का योगदान दिया. ब्लैक डायमंड की घातक गेंदबाजी के आगे झाझा की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. ब्लैक डायमंड की ओर से आशीष ने 4 विकेट, जबकि ओमप्रकाश ने 2 विकेट चटकाए. टीम के युवा खिलाड़ी निशांत ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लैक डायमंड की टीम ने महज 7.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना डाले और मैच अपने नाम कर लिया. बल्लेबाज केशव ने नाबाद 50 रन, जबकि प्रेम ने 27 रन बनाए. मैच के अंत में ब्लैक डायमंड क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सह जिला क्रिकेट संघ के सदस्य डॉ. अनिल कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और टीम के प्रदर्शन की सराहना की. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सदस्य गौरी शंकर पाल, सत्येंद्र सिंह, शिवम् कुमार, पूर्व सचिव इमरान अख्तर खान सहित दर्जनों खेलप्रेमी उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका शिव सिन्हा और शैलेश कुमार सिंह ने निभाई, जबकि मो. नियाज अहमद ने स्कोरर और सौरभ चौहान ने कमेंटेटर की भूमिका निभायी. टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला एसडीडीसी बनाम केसीसी के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

