चकाई. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को चकाई सर्किट हाउस में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने की. इसमें युवा मोर्चा की मंडल टीम के विस्तार और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर चर्चा की गयी. बैठक में जिलाध्यक्ष अभिषेक राज और जिला प्रभारी मनीष राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे. दोनों नेताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. जिला प्रभारी मनीष राय ने कहा कि जल्द ही हर बूथ पर 10 युवाओं की टीम का गठन कर लिया जायेगा. मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि मंडल अध्यक्ष का नाम प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया है, जिसकी घोषणा शीघ्र होगी. जिलाध्यक्ष अभिषेक राज ने भी कहा कि सभी मंडलों से अध्यक्ष पद के लिए नाम प्राप्त हो चुके हैं और इसकी औपचारिक घोषणा जल्द की जायेगी. बैठक में महामंत्री शैलेश भारद्वाज, जिला मंत्री ऋषभ राज, सुमन केशरी, दीपक शर्मा, महेंद्र राय, गणेश राय, विशाल कुमार सिंह, प्रभास कुमार सिंह, माधोपुर मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

