सिमुलतला . सोमवार को थाना क्षेत्र में दीपावली का त्योहार धूम-धाम व उल्लास के साथ मनाया गया. शाम होते ही घर-आंगन दीपों की रोशनी से जगमगा उठे. लोगों ने अपने घरों को दुल्हन की तरह सजाया और मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर समृद्धि की कामना की. पर्व के दौरान पूरे क्षेत्र में गश्ती व्यवस्था सुनिश्चित की गयी. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर टेलवा बाजार एवं वैष्णवी दुर्गा मंदिर सिमुलतला में मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिर परिसर में आयोजित भव्य मेले में ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.दीये की लौ और श्रद्धा के प्रकाश में नहाया सिमुलतला क्षेत्र दीपावली की रात भक्ति, सौहार्द और उत्सव का सुंदर संगम बन गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

