चकाई . अतिक्रमण हटाने को लेकर उठी आवाज अब धीरे-धीरे माधोपुर तक पहुंच गयी है. अब माधोपुर बाजार को भी अतिक्रमणमुक्त करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को सीओ राजकिशोर शाह को आवेदन दिया है. माधोपुर के ग्रामीण पवन कुमार गुप्ता, गोपाल साह, पवन कुमार राम, बबलू कुमार, उदित कुमार गुप्ता सहित 40 से अधिक लोगों ने सीओ को दिए आवेदन में कहा है कि चकाई-देवघर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे पर स्थित माधोपुर बाजार अतिमहत्वपूर्ण बाजार है. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबाधाम जाने वाले रास्ते में स्थित होने के कारण माधोपुर बाजार होकर दिन-रात वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. बावजूद इसके, बाजार की मुख्य सड़क को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमणमुक्त कर अवैध कब्जा करके रखा गया है, जिससे हमेशा आवागमन में कठिनाई होती है. साथ ही हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है .आए दिन यहां सड़क जाम की भी स्थिति बनी रहती है. सप्ताह में दो दिन साप्ताहिक हटिया रहने के कारण यहां लोगों की भीड़ उमड़ती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खतरा बना रहता है और कभी भी जानमाल का नुकसान हो सकता है. स्थानीय लोगों ने सीओ से माधोपुर बाजार को अविलंब अतिक्रमणमुक्त करने की मांग की है. सीओ को दिए आवेदन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपना हस्ताक्षर कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का अनुरोध किया है. अब देखना है कि प्रखंड प्रशासन कब तक माधोपुर बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

