गिद्धौर. जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों ने मिलने वाले भोजन की खराब व्यवस्था को ले नाराजगी जताया है. डायट गिद्धौर में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं ने सोशल मीडिया पर संस्थान द्वारा परोसे जा रहे भोजन की तस्वीर डाल टिप्पणी साझा कर यहां मिलने वाले भोजन पर सवाल उठाया है. प्रशिक्षुओं ने भोजन की गुणवत्ता व स्वच्छता को यहां मुख्य समस्या बताया है, वहीं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु शिक्षक सुमित कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि यहां भोजन को ले सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. अंकुरित चना, मूंग आदि दिया गया वहीं ठंडा खाना परोसा जाता है, इसके अलावा पतली दाल भोजन के बासी होने की भी आशंका जताई है. एक ही बार बनी सब्जी को तीन बार परोस दिया जाता है. प्रशिक्षुओं ने कहा कि इस तरह का भोजन न केवल प्रशिक्षण के दौरान उनकी असुविधा बढ़ा रहा है, बल्कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी चिंताजनक है. वहीं कुछ प्रशिक्षुओं ने भोजन करने से पेट दर्द व अन्य समस्या की आशंका भी जताई हैं. कई प्रशिक्षुओं ने शिक्षा विभाग से अनुरोध किया है कि भोजन की गुणवत्ता पर्याप्त मात्रा को निर्धारित कर इसे सुनिश्चित की जाए. बताते चलें कि शिक्षा विभाग से जुड़े ऐसे बड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम में खान पान की गुणवत्ता प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन जमीनी स्थिति यहां बिल्कुल परे है. प्रशिक्षुओं ने विभागीय स्तर से यहां प्रशिक्षुओं के बीच परोसे जाने वाले भोजन में पारदर्शी रूप से जांच कराने की मांग के साथ दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की है. ताकि प्रशिक्षण सत्र के लिए बेहतर खान पान की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. वहीं ऐसे वाक्ये के बाद कई प्रतिभागी सोशल मीडिया पर डायट गिद्धौर में प्रशिक्षण से जुड़ी व्यवस्था पर अपना मंतव्य साझा कर रहे हैं. खैर जो भी हो इस तरह के शिक्षा से जुड़े बड़े आयोजन में लचर व्यवस्था यहां जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के विधि व्यवस्था की पोल खोल रहा है.
कहते हैं डायट सेंटर के प्राचार्य
इस संदर्भ में जिला शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय जमुई के प्राचार्य डॉ नावेद हसन खान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि भोजन से जुड़ी व्यवस्था पटना के मगध फूड सर्विसेज से संचालित है, प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भोजन से जुड़ी व्यवस्था में लापरवाही से जुड़ी कोई शिकायत मिलती है तो इस संदर्भ में विभागीय स्तर पर समुचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

