झाझा. बैठक में अनुपस्थित रहने वाली 22 एएनएम से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन रोक दिया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रम के संचालन तथा विभाग के पत्र अंतर्गत दिये गये निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर दो जून को समीक्षा बैठक रखी गयी थी. 22 एएनएम बिना सूचना की अनुपस्थित रही. अनुपस्थित रहने वाली एएनएम का दो जून के वेतन/ मानदेय अवरुद्ध किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है