11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन स्कॉर्पियो से शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

झारखंड राज्य के देवघर शहर से तीन स्कॉर्पियो से बेगूसराय ले जायी जा रही शराब को पुलिस ने झाझा-सिमुलतला-रजला हॉल्ट के समीप से बरामद की है.

झाझा . झारखंड राज्य के देवघर शहर से तीन स्कॉर्पियो से बेगूसराय ले जायी जा रही शराब को पुलिस ने झाझा-सिमुलतला-रजला हॉल्ट के समीप से बरामद की है. तीनों स्कॉर्पियो में अंग्रेजी शराब का कार्टन भरा था. इस दौरान पुलिस में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जबकि कई लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मध्य निषेध पटना व पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि झारखंड राज्य के देवघर से तीन स्कॉर्पियो में भरकर अंग्रेजी शराब ढोई जा रही है. तभी सीडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम छापेमारी के लिए उक्त स्थल पर गयी. तीन बजे रात्रि में सिमुलतला की तरफ से तीन चारपहिया वाहन आते दिखाई दिया. पुलिस ने रजला द्वारपहड़ी मुख्य सड़क के पास तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया. तीनाें स्कॉर्पियो में शराब से भरा कार्टन मिला. पुलिस ने सभी स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. जिसमें उजला रंग स्कॉर्पियो संख्या बीआर46 पी 6555, बीआर 46पी 4942 व बीआर05एच 59 8603 के अलावा दो स्मार्टफोन भी बरामद किया है. गिरफ्तार तस्करों में गिधौर थाना क्षेत्र के गंगरा गांव निवासी उमेश सिंह का 25 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार सिंह, समस्तीपुर जिला अंतर्गत सरायगंज थाना क्षेत्र के सरायगंज गांव निवासी रामजतन राय का 28 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार व इसी जिला के दवाईपट्टी गांव निवासी रामकुमार राय का 23 वर्षीय पुत्र लाल कुमार है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सुमित कुमार शराब मामले में पहले भी जेल जा चुका है और वह लगातार इस काम में संलग्न है. उन्होंने बताया कि देवघर से झाझा लाने में एक लाइनर है. जबकि झाझा से लखीसराय ले जाने में दूसरा लाइनर है. लखीसराय के बाद बेगूसराय तक जाने के लिए तीसरा लाइनर है. यह सभी लाइनर पूरे क्षेत्र की जानकारी रखता है. जो भिन्न-भिन्न जगह से रात्रि के समय वाहन को लेकर जाता है. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी में एसडीपीओ राजेश कुमार के अलावा पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार, दीपक कुमार, छेबर राम, चंदन कुमार, एएलटीएफ टीम के अलावा डीआईयू टीम भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel