झाझा. प्रखंड क्षेत्र के बूढ़ीखाड़ गांव निवासी आरती देवी ने घर में घुसकर मारपीट करने व जेवर छिनतई करने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि अन्य दिनों की भांति बीते सोमवार की रात्रि भी हमलोग खाना खाकर सो रहे थे तभी आधा दर्जन से अधिक लोग मेरे घर में घुस गया और मारपीट करने लगे. उक्त लोगों ने घर में रखा जेवर, नकद पांच हजार रुपये लेकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

