जमुई : बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा धरना प्रदर्शन घेराव कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को नियोजित शिक्षकों के महत्वपूर्ण मांगों की पूर्ति हेतु बिहार सरकार को कई बार अपनी मांगों के समर्थन में ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन सरकार द्वारा मांगों की पूर्ति अब तक नहीं किए जाने एवं किसी भी तरह की कोई विशेष पहल सरकार द्वारा शिक्षकों के पक्ष में नहीं किए जाने से बिहार के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत, शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष, संकुल समन्वयक, बीआरपी संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है.
Advertisement
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का शिक्षकों ने बनाया मन
जमुई : बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा धरना प्रदर्शन घेराव कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को नियोजित शिक्षकों के महत्वपूर्ण मांगों की पूर्ति हेतु बिहार सरकार को कई बार अपनी मांगों के समर्थन में ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन सरकार द्वारा मांगों की पूर्ति अब तक नहीं किए जाने एवं किसी भी तरह […]
शिक्षकों ने अपने मांगों के समर्थन में संघ के बैनर तले आगामी 17 फरवरी 2020 से आयोजित होने वाले मैट्रिक की परीक्षा, बीएलओ कार्य, जनगणना कार्य, सहित,अन्य विभागीय कार्यों का बहिष्कार करने की बात कही है. सरकार अगर शीघ्र शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो मजबूरन हम सभी शिक्षक, विद्यालय में पठन पाठन कार्य को छोड़ हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी.
पत्रांक 25 दिनांक 28 जनवरी 2020 के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार पटना, माननीय शिक्षा मंत्री बिहार सरकार पटना, मुख्य सचिव बिहार सरकार पटना, प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार पटना, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना को पूर्व में भी उक्त मामले की लिखित सूचना पत्र के माध्यम से दी जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement