गिद्धौर : जल जीवन हरियाली योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के कोसमा आहर पर चल रहे विकास कार्य का सोमवार को जिलाधिकारी धमेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. एनामुल हक मेगनु, डीएफओ सत्यजीत प्रसाद, रामपुकार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने जायेजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने कार्य को सात जनवरी तक पूर्ण कर लेने को लेकर पादधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
Advertisement
सीएम के आगमन को ले प्रशासन ने लिया कोसमा आहर का जायजा
गिद्धौर : जल जीवन हरियाली योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के कोसमा आहर पर चल रहे विकास कार्य का सोमवार को जिलाधिकारी धमेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. एनामुल हक मेगनु, डीएफओ सत्यजीत प्रसाद, रामपुकार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने जायेजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने कार्य को सात जनवरी तक […]
इसके अलावे अधिकारियों ने आहर से सटे बन रहे हैलीपैड और जल जीवन थीम प्रोजेक्ट पर बन रहे जल जीवन हरियाली पवेलियन स्ट्रक्चर स्टेज का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यस्थल पर मौजूद अधिकारियों को सख्त रूप से हिदायत देते हुए कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की चूक और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक डॉ. मेगनु ने कहा की संपूर्ण कोसमा आहर और हैलीपैड परिसर में अनावश्यक प्रवेश वर्जित रहेगा.
उन्होंने इस स्थल पर दिन रात पुलिस और रौशनी की समुचित व्यवस्था करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर बीडीओ गोपाल कृष्णन, कार्यक्रम पदाधिकारी स्मृति पुष्प, अंचलाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, मनरेगा पदाधिकारी नरेश कुमार, रतनपुर पंचायत के मुखिया राजेश सिंह के अलावे कई विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement