सरौन : पुनासी जलाशय के निर्माण के बाद जहां झारखंड के देवघर जिले के निवासियों में हर्ष है तो वहीं बिहार के जमुई जिले के चकाई प्रखंड के कई गांवों में काफी नाराजगी है. कियाजोरी पंचायत के जोगिया टील्हा, बदिया, बलियाडाबर आदि के ग्रामीणों ने चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
Advertisement
पुनासी जलाशय की जमीन अधिग्रहण में सौतेला व्यवहार करने का लगाया आरोप
सरौन : पुनासी जलाशय के निर्माण के बाद जहां झारखंड के देवघर जिले के निवासियों में हर्ष है तो वहीं बिहार के जमुई जिले के चकाई प्रखंड के कई गांवों में काफी नाराजगी है. कियाजोरी पंचायत के जोगिया टील्हा, बदिया, बलियाडाबर आदि के ग्रामीणों ने चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद को आवेदन देकर […]
आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उन लोगों के जमीन का अधिग्रहण का पैसा 1984-85 में तो मिला था, लेकिन जितनी राशि देवघर जिले के निवासियों को मिली उतनी राशि यहां के निवासियों को नहीं मिली.
देवघर जिला के निवासियों को उनके 25 डिसमिल जमीन के एवज में तीन लाख साठ हजार की राशि दी गयी. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी गयी. जिन परिवारों को नौकरी नहीं दी गयी उन परिवारों को वर्तमान में दो लाख पच्चीस हजार नगद भुगतान किया गया.
लेकिन चकाई वासियों को न तो नौकरी दी गयी, न ही नगद राशि को भुगतान किया गया और न ही अधिग्रहण के एवज में उचित मुआवजा दिया गया. ग्रामीणों ने कहा है कि देवघर जिले की जमीन पर केवल बांध है जबकि पूरा पानी का ठहराव बिहार चकाई प्रखंड के दर्जनों गांवों में ही है. इसके कारण चकाई के कियाजोरी पंचायत एवं फरीयताडीह पंचायत के दर्जनों गांव आदि कई गांव जलमग्न हो गया है.
साथ ही ग्रामीणों ने मकान एवं जमीन इत्यादि की राशि भी भुगतान नहीं करने का आरोप झारखंड सरकार पर लगाया है. मौके पर कुलदीप प्रसाद राय, बसंत राय, अनुप कुमार राय, साधु यादव, डोमन यादव, उदय शंकर राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. वहीं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने कहा कि आवेदन के आलोक में सभी पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement