21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल-जल की लंबित निविदा का करें िनष्पादन

जमुई : जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर निर्देश देते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में हर घर नल का जल योजना के तहत जितनी भी निविदा लंबित है उसका निष्पादन हर […]

जमुई : जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर निर्देश देते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में हर घर नल का जल योजना के तहत जितनी भी निविदा लंबित है उसका निष्पादन हर हाल में एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करें.

मौके पर जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि कुछ योजनाओं में अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है. जिसके कारण वह योजना लंबित पड़ी हुई है. इस दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने भूमि सुधार उप समाहर्ता मो. अतहर को निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं के लिए जमीन चिन्हित करके अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यकतानुसार सभी सरकारी भवन को जल्द-से-जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया. मौके पर जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा ने कहा कि नगर परिषद की ओर से महेश्वरी चौक पर स्थाई मूत्रालय का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है.
जिस पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि जल्द-से-जल्द स्थाई मूत्रालय का निर्माण उक्त स्थल पर कराना सुनिश्चित करें. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी अधूरी पड़ी सड़क परियोजनाओं को जल्द-से-जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को निर्देश देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों के लंबित वेतन का भुगतान हर हाल में एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करें. अगर किसी भी विभाग में सेवांत लाभ से संबंधित मामला लंबित है, तो उसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. ताकि सेवानिवृत्त लोगों को लाभ दिलाया जा सके. मौके पर दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें