जमुई/मलयपुर : जिले के बरहट प्रखंड के मलयपुर के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर का बेटा सूरज राव ने जेएनयू की एमफिल प्रवेश परीक्षा 2019 में आॅल इंडिया टॉपर बना है. जब सूरज के परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा. ट्रक चालक शिबू रावत के बेटे सूरज ने आर्थिक तंगी झेलते हुए दसवीं तक की पढ़ाई गांव से ही पूरी की.
लेखक बनने के लक्ष्य को लेकर पटना आ गये. पटना में ही रह कर इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की. इसी दौरान तबला और कथक की शिक्षा लेनी शुरू की. इसके बाद पटना विश्वविद्यालय में हिंदी ऑनर्स में दाखिला लिया और स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली गये, और दिल्ली से एमए (हिंदी ) की परीक्षा पास की. अब जेएनयू से एमफिल करने के बाद लक्ष्य पीएचडी का है. भविष्य में अपने गांव में शिक्षा और किसानों की हालत में सुधार के लिए काम करने का सपना है.