जमुई : बिहार में जमुई के सिकंदरा-चंद्रदीप थाना क्षेत्र की सीमा के समीप स्थित कैलाश डैम पर दो दोस्तों के साथ घूमने गयी एक नाबालिग लड़की के साथ चार लड़कों ने गैंगरेप किया. इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेने देर रात तक क्षेत्र में रुके रहे. अभी तक मामले का पूरा खुलासा नहीं हो पाया है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त लड़की अपने दोस्त विकास कुमार व संजय कुमार के साथ कैलाश डैम घूमने गयी थी. इसी दौरान जंगल से सटे सुनसान जगह पर कुछ मनचलों ने लड़की के साथ गये दोनों लड़कों को मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद सभी ने लड़की को बंधक बनाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. मनचलों के द्वारा पीट कर भगाये जाने के बाद विकास व संजय ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों के द्वारा दी गयी सूचना के बाद सिकंदरा व चंद्रदीप पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, पर तब तक सभी युवक लड़की को बेसुध हालत में छोड़कर फरार हो गये थे.
पुलिस ने घटनास्थल से लड़की को उठाकर इलाज के लिए अलीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. इलाज के बाद पीड़ित लड़की को चंद्रदीप थाना लाया गया, जहां जिला महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने चंद्रदीप पहुंच कर गैंगरेप पीड़ित लड़की का बयान लिया. अपने बयान में पीड़ित लड़की ने चार लड़कों के द्वारा दुष्कर्म किये जाने की बात कही है. पुलिस पीड़ित लड़की के साथ डैम पर घूमने गये विकास व संजय से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ रामपुकार सिंह चंद्रदीप थाना पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं. चंद्रदीप थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सामूहिक दुष्कर्म में शामिल सभी लड़कों की पहचान कर ली गयी है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.