निरीक्षण. मुख्य विद्युत लोको अभियंता हाजीपुर पहुंचे मेमू शेड
Advertisement
दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
निरीक्षण. मुख्य विद्युत लोको अभियंता हाजीपुर पहुंचे मेमू शेड बताया कि रेलवे की योजना है कि झाझा में 60 कोच तक का मेंटेनेंस किया जाये. झाझा : मुख्य विद्युत लोको अभियंता हाजीपुर जगराम मीना अपने सहयोगियों के साथ झाझा स्थित मेमू शेड का निरीक्षण किया व प्रगति कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ […]
बताया कि रेलवे की योजना है कि झाझा में 60 कोच तक का मेंटेनेंस किया जाये.
झाझा : मुख्य विद्युत लोको अभियंता हाजीपुर जगराम मीना अपने सहयोगियों के साथ झाझा स्थित मेमू शेड का निरीक्षण किया व प्रगति कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि मेमू शेड में कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. बताया कि रेलवे बोर्ड की योजना है कि झाझा में 60 कोच तक का मेंटेनेंस किया जाये क्योंकि झाझा में पर्याप्त जगह है. करीब पांच घंटा के निरीक्षण में श्री मीना शेड में खड़ी सभी कोच का बारीकी से निरीक्षण किया.
बाद में कैरेज, शेड की ऊपरी छत का भी जायजा लिया. निरीक्षण के बाद सीइएलइ ने मेमोशेड में कार्यरत सभी संभाग अभियंताओं के साथ बैठक कर प्रगति कार्य का जायजा लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए व रंनिंग रूम व क्रू लॉबी कार्यालय की भी जानकारी ली. मौके पर मुख्य लोको अभियंता रमेश कुमार, लोको अभियंता दानापुर डीएनतिवारी, डीइइ झाझा इंदू प्रकाश, एइइ संजीव कुमार, अशोक कुमार, घनश्याम सिंह समेत कई सम्भाग के अभियंता व कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement