23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने दूसरी पत्नी को गला घोंट मार डाला

पिता की शिकायत पर मामला दर्ज झाझा(जमुई) : थाना क्षेत्र के छुछनरिया गांव में बुधवार की रात एक पति ने अपनी पहली पत्नी के सहयोग से दूसरी पत्नी की हत्या गला दबा कर हत्या कर दी. दोनों ने मृतका के शव को थाना क्षेत्र के ही नागी डैम के पास लहरनियांटांड़-करहरा पथ पर रखकर इसे […]

पिता की शिकायत पर मामला दर्ज
झाझा(जमुई) : थाना क्षेत्र के छुछनरिया गांव में बुधवार की रात एक पति ने अपनी पहली पत्नी के सहयोग से दूसरी पत्नी की हत्या गला दबा कर हत्या कर दी. दोनों ने मृतका के शव को थाना क्षेत्र के ही नागी डैम के पास लहरनियांटांड़-करहरा पथ पर रखकर इसे दुर्घटना का रूप भी देने का प्रयास किया.
मृतका के पिता सोनो थाना क्षेत्र के पेरामटिहाना पंचायत के रॉक्सा गांव के सत्यनारायण मंडल ने इस लेकर मामला दर्ज कराया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये जमुई भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतका पांच माह की गर्भवती भी थी. ग्रामीणों ने से मिली जानकारी के अनुसार संजय मंडल ने अपनी पहली पत्नी के रहते ही दूसरी शादी की थी.
मृतका के पिता सत्यनारायण मंडल ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री रानी कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज से जमुई विवाह न्यायालय में 26 जुलाई 2016 को झाझा थाना क्षेत्र के छुछुनारिया गांव के संजय मंडल से की थी. शादी के कुछ दिनों तक सब-कुछ ठीक-ठाक था.
इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिये जमुई भेज दिया है. मृतका के पिता के द्वारा दर्ज मामला में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर मृतका के पति संजय मंडल व सौतन जीरा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
दहेज में बाइक की कर रहा था मांग
उसके बाद पति एक बाइक व कुछ नकद राशि की मांग कर प्रताड़ित करने लगा. इसे लेकर हमलोगों ने समझाने का भी काम किया था. लेकिन इसके बावजूद भी उक्त लोगों के कार्यकलाप में कोई बदलाव नहीं आया. बीते दो अगस्त की शाम सात बजे फोन आया कि आपकी बेटी व दामाद का एक्सीडेंट नागी डैम के पास हो गया है. जब हमलोग गये तो देखा कि दामाद संजय मंडल ठीक है व मेरी बेटी का शव घर में रखा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें