सोनो : बड़े ट्रक व पिकअप भान जैसे मालवाहक वाहनों में गुप्त खाना बनाकर शराब की तस्करी किये जाने के बाद अब लग्जरी वाहनों में भी छुपकर शराब लाने के लिए गुप्त खाना बनाने का क्रेज बढ़ा है. मंगलवार को जिस मारुती आल्टो वाहन को शराब के साथ पकड़ा गया उसकी पिछली सीट के गद्दे में गुप्त खाना बनाकर उसमे शराब की बोतले छुपाकर रखी गयी थी ताकि पुलिस जांच भी करे तो शराब की बोतलों को आसानी से नही पकड़ सके. इससे कुछ ही दिन पूर्व एक और लग्जरी कार में तस्करों ने बड़ी होशियारी से पिछली सीट के पीछे डिक्की की ओर एक गुप्त खाना बनाकर देशी शराब लाने का काम कर रही थी जिसे पुलिस ने इसी तरह पीछा कर ओयरा के समीप पकड़ा था.
इस कार में भी छानबीन के दौरान पुलिस को प्रथमद्रष्टया कुछ भी नही मिला था लेकिन शराब बरामदगी में टॉप रहने वाली सोनो पुलिस की नजरो से तस्करों की यह चालाकी बच नही सकी. मंगलवार को भी तस्करों ने शराब की बोतल छिपाने के लिए जो दिमाद लगाया वह पुलिस के समक्ष नही चल सका व तस्करों की तमाम होशियारी धरी की धरी रह गयी.