झाझा : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर झाझा पुलिस ने झारखंड राज्य से गिट्टी लादकर ला रहे ओभरलोड छह ट्रक को सोहजना चौक पर जब्त किया. सभी ट्रक पर 32 टन वजन था. करवाई 30 जुलाई की रात्रि 11 बजे किया गया. इस बाबत पुलिसनिरिक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत क्षमता से अधिक माल ढोने के जुर्म में छह ट्रक को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि ट्रक संख्या एनएल 01 के 5314 डब्लूबी 23 सी 2164, बीआर 06 जीबी 6889, बीआर 53 जी 4801, डब्लूबी 39 ए 3731 एवं बीआर 01 जीई 0672 को जब्त किया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक कृष्णा पंडित, पिंटू कुमार, विनोद महतो, रंजीत यादव, सरोज रॉय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. ट्रक संख्या बीआर 53 जी 4801 के चालक भागने में सफल रहा. छापेमारी में एसआई नीरज ठाकुर, दिनेश कुमार, सुमंत चौधरी मौजूद थे.