मिली थी गुप्त सूचना . पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
Advertisement
कांवरियों से लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार
मिली थी गुप्त सूचना . पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई झाझा थाना पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई से अपराधियों की लूटपाट व डकैती की एक बड़ी योजना पर पानी फेर दिया. पुलिस छापेमारी में चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार किये गये. मौके पर से एक बाइक भी जब्त किया गया. जमुई : पुलिस ने […]
झाझा थाना पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई से अपराधियों की लूटपाट व डकैती की एक बड़ी योजना पर पानी फेर दिया. पुलिस छापेमारी में चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार किये गये. मौके पर से एक बाइक भी जब्त किया गया.
जमुई : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत दादपुर हॉल्ट के समीप ट्रेन यात्रियों व कांवरियों से लूट की योजना बनाते झाझा थाना क्षेत्र के केनुआकाठी निवासी रवि यादव, लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सोनदीपी निवासी राकेश पासवान, लखीसराय जिला के रामनगर निवासी कांग्रेस पासवान और पंकज राम को दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पांच पीस मोबाईल तथा एक पीस पल्सर मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने प्रेसवार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की ये लोग 27 जुलाई को रात्रि के लगभग नौ बजे दादपुर हॉल्ट के समीप ट्रेन यात्रियों और कांवरियों को लूटने की योजना बना रहे हैं. इसके पश्चात पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन कर इन सबों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस इनसबों से पूछ ताछ कर रही है और पूछ ताछ के पश्चात ही कुछ भी खुलासा हो पायेगा. इस अवसर पर पुलिस अवर निरीक्षक उमाकांत, नीरज कुमार ठाकुर, नवनीश कुमार, दिनेश कुमार के अलावे पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement