14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने मोबाइल दुकान में मचाया उत्पात

गिद्धौर थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बाजार में घटी चोरी की घटना गिद्धौर : थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत में मंगलवार की देर रात्रि गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग के झाझा बस स्टैंड के निकट अवस्थित वर्णवाल मोबाइल एंड इलेक्ट्रिकल दुकान से अज्ञात चोरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए नकदी सहित लाखों […]

गिद्धौर थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बाजार में घटी चोरी की घटना

गिद्धौर : थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत में मंगलवार की देर रात्रि गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग के झाझा बस स्टैंड के निकट अवस्थित वर्णवाल मोबाइल एंड इलेक्ट्रिकल दुकान से अज्ञात चोरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए नकदी सहित लाखों रुपये के मोबाइल की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग पर अवस्थित वर्णवाल मोबाइल एंड इलेक्ट्रिकल के संचालक राकेश वर्णवाल रोज की तरह रात्रि लगभग नौ बजे के आसपास गिद्धौर बाजार स्थित अपने दुकान को बंद कर घर चलें गये. अहले सुबह स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उक्त दुकान के संचालक राकेश कुमार को दुकान का दरवाजा खुला होने की सूचना दी गयी.
उक्त दुकानदार ने जब दुकान की हालत देखी तो दंग रह गये. दुकान का ताला टूटा हुआ था, कई अलग अलग कंपनियों के बेशकीमती मोबाइल दुकान से गायब थे. घटना की आपबीती बताते हुए दुकानदार राकेश कुमार वर्णवाल ने बताया कि रोज की तरह दुकान बंद कर हम घर चले गये. देर रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा विभिन्न कंपनियों का दर्जनों मोबाइल चोरी कर लिया गया. इस चोरी की घटना में ओप्पो मोबाइल कंपनी का एक मोबाइल फोन सेमसंग कंपनी का 06 एन्ड्रायड मोबाइल, सैमसंग कंपनी का 11फीचर फोन, माईक्रो मेक्स ब्रांड का 10 मोबाइल फोन, कार्बन कंपनी का 01 मोबाइल फोन, सहित मेमोरी 10 पीस माइक्रो एसडी कार्ड, ईजी रिचार्ज करने वाले अलग अलग कंपनियों के 05 मोबाइल फोन नंबर सहित दुकान के गल्ले में रखे तीन हजार रुपये नकद सहित चोरी कर ली. बताते चलें कि अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे दर्जनों मोबाइल फोन व मेमोरी कार्ड को छोड़कर अन्य किसी भी सामान को हाथ नहीं लगाया. इधर चोरी की इस घटना की खबर स्थानीय पुलिस प्रसासन को ग्रामीणों द्वारा दिये जाने पर गिद्धौर थाना पुलिस के अवर निरीक्षक राम छबिला शर्मा ने वर्णवाल मोबाइल एंड इलेक्ट्रिक दुकान पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किया व मामले की तफशीश में जुटे हुए हैं. इधर चोरों द्वारा पतसंडा के रोड नंबर दो में बजरंग बली मंदिर चौक के समीप भी विनोद वर्णवाल, एवं श्री राम नाम के स्थानीय दुकानदार के दुकान से भी चोरी का प्रयास किया गया.वहीं इस चोरी की घटना को लेकर वर्णवाल मोबाइल एंड इलेक्ट्रिकल दुकान के संचालक राकेश कुमार द्वारा थानाध्यक्ष ज्योति कुमार को मामले को ले प्रथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित आवेदन दिया गया है व इस दिशा में समुचित कानूनी कार्रवाई की द्वारा गुहार लगायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें