तीन महीने हो गये नहीं मिला मुआवजा
Advertisement
तीन महीने हो गये नहीं मिला मुआवजा
तीन महीने हो गये नहीं मिला मुआवजा मांग . आग से सामान जलने के अलावे मवेशियों की हुई थी मौत महेश्वरी पंचायत के समयकांह गांव की घटना सोनो : महेश्वरी पंचायत के समयकांह गांव निवासी अग्निपीड़ित गणेश यादव, गोलकी यादव, वासुदेव यादव व प्रकाश यादव को तीन माह बाद भी मुआवजे की राशि नहीं मिली […]
मांग . आग से सामान जलने के अलावे मवेशियों की हुई थी मौत
महेश्वरी पंचायत के समयकांह गांव की घटना
सोनो : महेश्वरी पंचायत के समयकांह गांव निवासी अग्निपीड़ित गणेश यादव, गोलकी यादव, वासुदेव यादव व प्रकाश यादव को तीन माह बाद भी मुआवजे की राशि नहीं मिली है. पिछले कई बार की तरह पीड़ित पुनः बुधवार को अंचल कार्यालय गुहार लगाने पहुंचा. उनका कहना था कि उनके घर के बथान में आग लगे तीन माह हो गये लेकिन आज तक मुआवजे की राशि नहीं मिली. विदित हो कि बीते आठ अप्रैल की दोपहर उक्त सभी किसान के समीप के घर व बथान में तब भीषण आग लग गयी थी जब घर वालों के साथ साथ मवेशी भी आराम कर रहे थे. इस घटना में तीन किसान के तीन मवेशी की मौत मौके पर ही हो गयी थी.
जबकि कई मवेशी झुलस कर घायल हो गये थे. इस अग्निकांड में अनाज, पुआल, बिछावन, कपड़े सहित कई प्रकार के सामान जल कर राख हो गये थे. मुखिया अजय सिंह मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया था जबकि अगले ही दिन स्थानीय विधायक सावित्री देवी व राजद नेता विजय शंकर यादव अग्निपीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव मुआवजे का आश्वासन दी थी. लेकिन तीन माह बाद भी जब मुआवजा नहीं मिला तब पीड़ितों का धैर्य जवाब देने लगा है व उम्मीदें टूटने लगी है. इस बाबत पूछे जाने पर अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह ने बताया की पीड़ितों को मुआवजा की राशि शीघ्र मिल जायेगी. जिला से स्वीकृति आ गयी है. प्रक्रिया को लेकर विलंब हुआ था. अब शीघ्र ही मुआवजा दे दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement