डीइओ ने किया पांच िवद्यालयों का िनरीक्षण
Advertisement
कहीं अाराम करते मिले शिक्षक, तो कहीं प्रभारी गायब
डीइओ ने किया पांच िवद्यालयों का िनरीक्षण जमुई : अपने पदस्थापन के बाद पहली बार जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद सिंह शनिवार को पुरे फॉर्म में नजर आये. इस दौरान उन्होंने जिले के पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदािधकारी श्री सिंह बताते हैं कि जिले के खैरा प्रखंड स्थित […]
जमुई : अपने पदस्थापन के बाद पहली बार जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद सिंह शनिवार को पुरे फॉर्म में नजर आये. इस दौरान उन्होंने जिले के पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदािधकारी श्री सिंह बताते हैं कि जिले के खैरा प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में स्थिति काफी विकट हो गयी. जब बिना सूचना के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामवृक्ष यादव समेत कुल नौ शिक्षक विद्यालय से गायब मिले. इस दौरान अन्य विद्यालयों में भी स्थिति काफी दयनीय देखने को मिली.
जानकारी के अनुसार शनिवार को डीइओ श्री सिंह औचक निरीक्षण हेतु खैरा प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा पहुंचे जहां विद्यालय में कार्यरत 26 शिक्षकों के एवज में केवल 17 शिक्षक ही उपस्थित मिले. जिसमें विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रामवृक्ष यादव बिना सूचना गायब पाये गये. जिला शिक्षा पदािधकारी ने कहा है कि उन सभी अनुपस्थित शिक्षकों पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
ये शिक्षक थे गायब : विद्यालय प्रभारी रामवृक्ष यादव, शिक्षिका सूरत प्यारी, अंजनी कुमारी महतो, मनोज कुमार सिंह, रमेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, राम रतन सिंह, शैलेंद्र कुमार तथा कुमारी पूजा अनुपस्थित पायी गयीं. जिन पर कार्रवाई तय है.
इस दौरान जब डीइओ का काफिला सदर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बालाडीह पहुंचा तो वहां निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक ज्ञानेश्वर प्रसाद शिक्षण कार्य के बदले बरामदे पर आराम फरमा रहे थे. विद्यालय की सहायक शिक्षिका नीलम कुमारी बरामदे पर बैठ कर पंखा झेल रही थीं. एक शिक्षिका बाहर बरामदे में बैठ कर छात्रों की उपस्थिति बना रही थी. जिस कारण कक्षा का संचालन नहीं हो पा रहा था. छात्र इधर-उधर खेलते नजर आये. इस बाबत पूछे जाने पर डीइओ श्री सिंह ने बताया कि जब वह निरीक्षण के दौरान प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा पहुंचे तो बच्चों की उपस्थिति व नामांकन पंजी मांगी गयी तो वह प्रधानाचार्य के आलमारी में बंद रखा था. उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बालाडीह में भी शिक्षकों की स्थिति संतोषजनक नहीं पाया गया. इन सभी शिक्षकों पर अग्रेतर कार्रवाई हेतु विभाग को लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement