2015- 16 में 14 वें वित्त आयोग योजना की 23 लाख 11 हजार रुपये की राशि गबन कर था फरार
Advertisement
राशि गबन के आरोप में पंचायत सचिव गिरफ्तार
2015- 16 में 14 वें वित्त आयोग योजना की 23 लाख 11 हजार रुपये की राशि गबन कर था फरार सिकंदरा : वित्तीय वर्ष 2015- 16 में 14 वें वित्त आयोग योजना की 23 लाख 11 हजार रुपया की राशि गबन करने के एक मामले में फरार चल रहे प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिछवे पंचायत के […]
सिकंदरा : वित्तीय वर्ष 2015- 16 में 14 वें वित्त आयोग योजना की 23 लाख 11 हजार रुपया की राशि गबन करने के एक मामले में फरार चल रहे प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिछवे पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव केदार दास को सिकंदरा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अबायद गांव निवासी केदार दास को बीते शुक्रवार की संध्या सिकंदरा चौक के समीप से गिरफ्तार किया था.
उल्लेखनीय है कि चतुर्दश वित्त आयोग योजना की राशि गबन के मामले में बीते तीन जनवरी वर्ष 2017 को प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार के द्वारा बिछवे पंचायत के पूर्व मुखिया ओंकार प्रसाद व तत्कालीन पंचायत सचिव केदार दास के खिलाफ सिकंदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.
इसके अलावे बीडीओ विकास कुमार के द्वारा पंचायत सचिव केदार दास पर निलंबन के बाद नये पंचायत सचिव को प्रभार नहीं देने के एक अन्य मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. बताते चलें कि बिछवे पंचायत में सरकारी राशि का बड़े पैमाने पर गबन किये जाने का मामला उजागर होने के बाद जिलाधिकारी डा कौशल किशोर द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान कराये गये सभी योजनाओं की जांच डीआरडीए के निदेशक से करायी गयी थी. जांच के दौरान पाया गया कि चतुर्दश वित्त आयोग के तहत बिना प्रशासनिक अनुमति मिले ही पतंबर गांव में ईंट सोलिंग व पीसीसी निर्माण कार्य समेत कुल पांच योजनाओं की 23 लाख 11 हजार रुपया की राशि मुखिया व पंचायत सचिव की मिलीभगत से निकाल ली गयी. आरोप सही पाये जाने के उपरांत डीएम ने पूर्व मुखिया ओंकार प्रसाद व तत्कालीन पंचायत सचिव केदार दास के ऊपर बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में पूर्व मुखिया ओंकार प्रसाद व पंचायत सचिव केदार दास पर 14 वें वित्त आयोग की राशि के गबन का आरोप लगाया गया था. प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत पंचायत सचिव केदार दास फरार चल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement